scorecardresearch
 

24 की उम्र में कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की मौत, घर में पड़ा मिला शव

साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है. वो 16 फरवरी को अपने घर में मृत पाई गईं.

Advertisement
X
Kim Sae-Ron
Kim Sae-Ron

साउथ कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की 24 साल की उम्र में मौत हो गई है. वो 16 फरवरी को अपने घर में मृत पाई गईं. उनकी मौत की क्या वजह रही अभी इसके बारे में पूरी जानकारी आना बाकी है. कहा जा रहा है कि करीबी के जानकारी देने पर इमरजेंसी सेवाएं उनके घर भेजी गई थीं. 

Advertisement

24 साल की कोरियन एक्ट्रेस Kim Sae Ron की मौत

न्यूज वेबसाइट 'द कोरियन हेराल्ड' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस बात को कंफर्म किया है कि एक्ट्रेस Kim Sae Ron अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. उनके एक दोस्त ने उन्हें भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.20 मिनट पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी. ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस एक्ट्रेस की मौत की वजह को जानने के लिए इस पूरे केस को ढंग से इंवेस्टिगेट करेगी. पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस से किसी जोर-जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले हैं. 

कौन थीं Kim Sae Ron?

Kim Sae Ron कोरियन ड्रामा फिल्मों में एक जाना-माना नाम थीं. उन्होंने 'Listen to My Heart', 'The Queen's Classroom', 'Hi! School-Love On' जैसी कोरियन ड्रामा फिल्मों में काम किया है जिसमें उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद भी आई थी. Kim Sae Ron ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2009 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था. लेकिन Kim की पॉपुलैरिटी साल 2023 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज Bloodhounds से बढ़ी थी. उन्होंने सीरीज में Cha Hyeon Ju का किरदार निभाया था.

Advertisement

कुछ समय पहले उसका दूसरा सीजन भी आया था लेकिन Kim उसका हिस्सा नहीं थीं. साल 2022 में Kim एक कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार भी हुई थीं. वो सियोल में एक हाई-प्रोफाइल ड्रिंक एंड ड्राइव केस में शामिल थीं. जिसके कारण उनकी प्रॉपर्टी पर काफी बुरा असर पड़ा था और उन्हें कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा था. इस पूरे वाकये के बाद Kim ने पब्लिक से माफी भी मांगी और अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक भी ले लिया था. उन्हें इस पूरे मामले के कारण आर्थिक संकटों से भी गुजरना पड़ा था. अब एक्ट्रेस की अचानक मौत से उनके फैंस और साथी कलाकार काफी दुखी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement