scorecardresearch
 

Netflix की इस नई फिल्म को मिली 0% रेटिंग्स, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

365 डेज: दिस डे, नेटफ्लिक्स फिल्म 365 डेज का सीक्वल है. 2020 में आई इस फिल्म ने अपनी कहानी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसका कारण फिल्म के सेक्सी और स्टीमी सीन्स के साथ-साथ उसकी बेहद खराब और परेशान करने वाली कहानी थी.

Advertisement
X
इटैलियन एक्टर Michele Morrone और पोलिश एक्ट्रेस Anna-Maria Sieklucka
इटैलियन एक्टर Michele Morrone और पोलिश एक्ट्रेस Anna-Maria Sieklucka
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेटफ्लिक्स फिल्म को मिली 0% रेटिंग्स
  • पहले नहीं हुआ है ऐसा

नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म 365 डेज (365 Days) तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में इटैलियन एक्टर मिकेले मोरोने (Michele Morrone) को देखा गया था. अब इसका सीक्वल भी नेटफ्लिक्स पर आ गया है. 27 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म का नाम 365 डेज: दिस डे (365 Days: This Day) है और इस फिल्म ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जो पहले नहीं देखा गया.

Advertisement

फिल्म को मिली 0% रेटिंग

365 डेज: दिस डे (365 Days: This Day) फिल्म को रॉटेन टमैटो वेबसाइट पर 0% रेटिंग्स मिली हैं. यूं तो फिल्म के लिए सिर्फ 9 ही लोगों ने रिव्यू लिखे हैं. लेकिन ऐसा पहले कभी शायद ही देखा गया है कि किसी फिल्म को इस वेबसाइट पर 0% रेटिंग मिली हो. 

विवादों में घिरी थी पिछली फिल्म

365 डेज: दिस डे, नेटफ्लिक्स फिल्म 365 डेज का सीक्वल है. 2020 में आई इस फिल्म ने अपनी कहानी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसका कारण फिल्म के सेक्सी और स्टीमी सीन्स के साथ-साथ उसकी बेहद खराब और परेशान करने वाली कहानी थी. 365 डेज फिल्म में सिसिली का डॉन मासीमो तोरिचेली, लौरा नाम की पोलिश लड़की को किडनैप कर लेता है. वो लौरा को अपने घर में बंदी बनाकर रखता है. इसके बाद मसीमो उसे अपने प्यार में पड़ने के लिए 365 दिन देता है. 

Advertisement

Gucci-Chanel के ब्रांडेड बैग्स, प्राइवेट जेट-डायमंड, कॉनमैन सुकेश ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे

इस फिल्म पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने और टॉक्सिक व्यवहार को रोमांटिक तरह से दिखाने का इल्जाम लगा था. साथ ही फिल्म की स्टॉकहोल्म सिंड्रोम की थीम को भी पसंद नहीं किया गया था. क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद नहीं आई थी. उसी तरह इसका सीक्वल भी क्रिटिक्स की नजरों में फ्लॉप हो गया है. हालांकि, नेटफ्लिक्स के दर्शकों ने फिल्म 365 डेज को खूब जमकर देखा था. 

सीक्वल को मिल रहे खराब रिव्यू

फिल्म 365 डेज: दिस डे की कहानी लौरा और मासीमो की शादी से शुरू होती है. इसके बाद अपनी शादी से परेशान लौरा, मासीमो को छोड़ एक अनजान लड़के के साथ चली जाती है. वहीं फिल्म का अंत काफी एक्शन भरा होता है. क्रिटिक्स ने इस फिल्म की धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने इसे 'हॉट कचरा' और 'बकवास' बताया है. वहीं ट्विटर पर भी इसपर चर्चा हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट किया, '365 डेज: दिस डे में 75% सेक्स सीन, 20% म्यूजिक वीडियो और 5% स्टोरीलाइन है. बस खत्म, यही ट्वीट था.'

जिस पुलिस कमिश्नर ने की आतंकी अजमल कसाब से पूछताछ, अब पर्दे पर दिखेगी उस रियल लाइफ हीरो की जांबाजी

Advertisement

जैकलीन संग किया था एक्टर ने काम

एक्टर मिकेले मोरोने की बात करें तो उन्हें पिछली बार जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ मुड़ मुड़ के गाने के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. अपने इंडियन डेब्यू को लेकर मिकेले काफी खुश थे और उन्होंने भारत के फैंस को प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा था. 

 

Advertisement
Advertisement