scorecardresearch
 

67वें एमी अवॉर्ड्स में टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का जलवा

67वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स ने मनोरंजन के इतिहास में नया अध्याय लिखा है, जिसमें वायोला डेविस ने रंगभेद की बाधा तोड़ते हुए एमी पुरस्कार जीता, जॉन हैम ने आठ वर्षो बाद जीत हासिल की, जॉन स्टेवार्ट ने 'द डेली शो' को अलविदा कहा, 'मॉडर्न फैमिली' के पांच सालों के वर्चस्व के बाद 'वीप' ने उसकी सत्ता छीन ली और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने इस साल धूम मचा दी.

Advertisement
X
Peter Dinklage
Peter Dinklage

67वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स ने मनोरंजन के इतिहास में नया अध्याय लिखा है, जिसमें वायोला डेविस ने रंगभेद की बाधा तोड़ते हुए एमी पुरस्कार जीता, जॉन हैम ने आठ वर्षो बाद जीत हासिल की, जॉन स्टेवार्ट ने 'द डेली शो' को अलविदा कहा, 'मॉडर्न फैमिली' के पांच सालों के वर्चस्व के बाद 'वीप' ने उसकी सत्ता छीन ली और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने इस साल धूम मचा दी.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट थि‍येटर में रविवार को आयोजित समारोह में 'गेम ऑफ थ्रोन्स', 'वीप', 'द डेली शो', 'ट्रांसपैरेंट' और 'ओलिव किट्टरिज' मुख्य विजेता बने. उपन्यासकार आर.आर. मार्टिन की बेस्टसेलिंग श्रृंखला पर आधारित मशहूर काल्पनिक कार्यक्रम 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने अपने 83 नामांकनों में से मुख्य पुरस्कार जीत लिए, जिसमें आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज, आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग ड्रामा सीरीज, आउटस्टैंडिंग राइटिंग ड्रामा सीरीज जैसे कैटेगरी में पुरस्कार जीते.

'वीप' ने भी इस साल नौ नामांकनों में से चार में पुरस्कार जीतकर एमी में अपनी अलग छाप छोड़ी. 'हाओ टू गेट अवे विद मर्डर' से मशहूर वायोला डेविस ड्रामा सीरीज ऑनर ने पहली अफ्रीकी मूल की अमेरिकी महिला के तौर पर आउटस्टैंडिग लीड एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता.

सफेद परिधान में खूबसूरत दिख रहीं डेविस ने कहा, 'अश्वेत महिला को दूसरों से कोई चीज अलग करती है तो वह है अवसर.'

Advertisement

एमी के रेड कार्पेट पर सितारे खूबसूरत परिधानों और स्टाइलिश सूट में दिखाई दिए. अभिनेत्री जेन क्राकोस्की भारत में जन्में न्यूयॉर्क के डिजाइनर बिभू मोहापात्रा द्वारा डिजाइन सिल्क गाउन पहने दिखाई दीं.

लिमिटेड सीरीज, लीड एक्टर और एक्ट्रेस इन ए लिमिटेड सीरीज ऑर मूवी सहित कई पुरस्कार जीतने वाली चार घंटे की लघु श्रृंखला 'ओलिव किट्टरिज' भी आकर्षण का केंद्र रही.

अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को लीड एक्ट्रेस पुरस्कार मिला और उनके पति का किरदार निभाने वाले रिचर्ड जेनकिन्स को लीड एक्टर इन ए लिमिटेड सीरीज ऑर मूवी का पुरस्कार मिला.

कॉमेडी कैटेगरी में जेफरी टेम्बोर को 'ट्रांसपेरेंट' में अपनी भूमिका के लिए कॉमेडी सीरीज वर्ग में आउटस्टैडिंग लीड एक्टर का पुरस्कार मिला. इस वर्ष मेमोरियम में जॉन रिवर्स, बीबी किंग, लियोनार्ड निमोय और माइक निकोल्स समेत कई अन्य को श्रद्धांजलि दी गई. पिछले साल अपनी कार दुर्घटना के बाद इस बार कार्यक्रम के अंत में एक्टर और हास्य कलाकार ट्रेसी मोरगन ने मंच पर आकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. मोरगन ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज पुरस्कार दिया.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement