scorecardresearch
 

नहीं रहे 83 साल के फिल्म स्टार उमर शरीफ

एक्टर उमर शरीफ का निधन हो गया है. वह अपनी क्लासिक फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' और 'डॉक्टर झिवागो' के लिए जाने जाते हैं. शरीफ 83 साल के थे.

Advertisement
X
उमर शरीफ (फाइल फोटो)
उमर शरीफ (फाइल फोटो)

एक्टर उमर शरीफ का निधन हो गया है. वह अपनी क्लासिक फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' और 'डॉक्टर झिवागो' के लिए जाने जाते हैं. शरीफ 83 साल के थे.

Advertisement

इजिप्ट में पैदा हुए उमर ने 2 गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड जीते थे. उमर शरीफ ने डेविड लीन की बेहतरीन फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' में शरीफ अली का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए वह ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे.

तीन साल बाद उमर ने फिल्म 'डॉक्टर झिवागो' के लिए गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड जीता था.

उमर अल्जाइमर रोग काफी लम्बे समय से जूझ रहे थे. उनके एजेंट स्टीव केनिस ने बताया, 'उन्हें दोपहर में काइरो के एक अस्पताल में हार्ट अटैक आया था.'

 

Advertisement
Advertisement