एक्टर उमर शरीफ का निधन हो गया है. वह अपनी क्लासिक फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' और 'डॉक्टर झिवागो' के लिए जाने जाते हैं. शरीफ 83 साल के थे.
इजिप्ट में पैदा हुए उमर ने 2 गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड जीते थे. उमर शरीफ ने डेविड लीन की बेहतरीन फिल्म 'लॉरेन्स ऑफ अरेबिया' में शरीफ अली का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए वह ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे.
तीन साल बाद उमर ने फिल्म 'डॉक्टर झिवागो' के लिए गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड जीता था.
उमर अल्जाइमर रोग काफी लम्बे समय से जूझ रहे थे. उनके एजेंट स्टीव केनिस ने बताया, 'उन्हें दोपहर में काइरो के एक अस्पताल में हार्ट अटैक आया था.'