फिल्मी दुनिया के सबसे मशहूर अवॉर्ड का ऐलान हो गया है. 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म 'बर्डमैन' की धूम रही. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला. सर्वेश्रेष्ठ अभिनेता बने ऐडी रेडमायने और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब गया जुलियन मूर के हिस्से. IDA को विदेशी फिल्मों की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर मिला है. सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जेके सिमन्स को फिल्म 'व्हिपलैश' के लिए मिला. देखिए ऑस्कर में कामयाब कलाकारों की लिस्ट.
इन्होंने जीता ऑस्कर
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: बर्डमैन
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: ऐडी रेडमायने, फिल्म 'द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग'
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: जुलियन मूर, फिल्म 'स्टिल एलिस'
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: Alejandro G Inarritu, फिल्म 'बर्डमैन'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: जे.के. सिमन्स, फिल्म 'व्हिपलैश'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: पेट्रिका, फिल्म 'ब्वॉयहुड'
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: मिलेना कानोनेरो, फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल: फ्रांसिस हैनन और मार्क कॉलियर, फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
बेस्ट फॉरेन लैंगवेज: पावेल पावलेकोविस्कि, फिल्म 'इदा' (यूके)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन: मेट क्रिकेबाय और जेम्स लुकास, फिल्म 'द फोन कॉल'
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट सबजेक्ट: एलेन गूसनबर्ग केंट और दाना पेरी, फिल्म 'क्राइसिस हॉटलाइन: वेटरन प्रेस 1
बेस्ट साउंड मिक्सिंग: क्रेग मान, बेन विल्किंस, थॉमस क्रूले, फिल्म 'व्हिपलैश'
बेस्ट साउंड एडिटिंग: एलन रॉबर्ट मरे, बुब असमन, फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर' (2014)
बेस्ट फीचर एनिमेशन फिल्म: बिग हीरो 6
बेस्ट विजुअल इफेक्ट: इंटरस्टैलर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
बेस्ट डॉकूमेंट्री फीचर- सिटिजन फोर
बेस्ट एडिटिंग- व्हिपलैश