हॉलीवुड जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली इन दिनों फ्रांस में अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं. पिट और जोली इन दिनों छोटे से शहर ले टॉक्र्वेट में हैं, जहां पिट एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं.
पिट और जोली स्थानीय रेस्टोरेंट में खाना खाने के अलावा जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इन दोनों ने अपने बच्चों के लिए 135 पाउंड खर्च करके गुड्डे, डॉयनासोर और बार्बी के कपड़े खरीदे हैं.