हॉलीवुड अभिनेत्री डेमी मूर के दोस्तों का मानना है कि वह अपने पति एस्टन कचर से हुए अलगाव के दर्द से अभी बाहर नहीं आई हैं.
सूत्रों की मानें तो उन्हें कचर और अभिनेत्री मायला क्युनिस के प्रेम संबंध से ईर्ष्या महसूस होती है.
11 नवंबर को 50वां साल पूरा कर रहीं मूर के जीवन में इस साल कई घटनाएं हुईं. कचर के सार्वजनिक तौर पर उन्हें धोखा दिए जाने की वजह से गत नवंबर में दोनों ने छह साल के वैवाहिक जीवन को समाप्त कर दिया था.
उन्हें जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिस दौरान उन्हें स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ा.
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक मूर के दोस्तों के करीबी सूत्र ने बताया कि उनके कुछ दोस्त उनके पूरी तरह से ठीक न होने पर दुखी हैं. उनकी गिरती दशा चिंता की मुख्य वजह है.