हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जेनिफर लॉरेंस अपने वजन को लेकर चिंतित नहीं रहतीं और वह सामान्य रूप से खाती-पीती हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, ‘द हंगर गेम्स’ में कैटनीस इवरडीन की भूमिका निभा कर ख्याति बटोरने वाली 22 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों के लिए एक अच्छा आदर्श प्रस्तुत करना चाहती हैं.
उन्होंने बताया, ‘मेरा वजन अधिक है. ऐसे में मुझे दुबले-पतले लोगों से नफरत है. मैं सामान्य तरीके से खाती पीती हूं.’
जेनिफर ने कहा, ‘मैं एक आम लड़की हूं जिसे खाना खाना पसंद है.’