मशहूर गायिका रिहाना की एक झलक पाने के लिए फ्रांस में एक स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए लेकिन जिस तरह अफरातफरी मची उससे गायिका काफी नाराज हो गयी.
‘फीमेलफर्स्ट’ के मुताबिक, ‘आर एंड बी’ गायिका ने पेरिस में अपने आगमन को लेकर ट्विटर पर सूचना दी थी.
बाद में, रिहाना ने ट्वीट किया कि फ्रेंच लोग बिल्कुल उन्मादी हो गए. पेरिस में स्थिति बिल्कुल नियंत्रण से बाहर हो गयी.
इस तरह के हालात उत्पन्न होने को लेकर यह दिलकश गायिका गारे डू नोर्ड के सुरक्षा प्रमुख पर भी बरस पड़ी.
ऐसे वहां के एक सुरक्षा कर्मी का कहना था, ‘पूरी तरह से माहौल बेकाबू हो गया था और इसके लिए रिहाना ही दोषी थी. उनकी वजह से कुछ और लोगों को लेकर भी खतरा उत्पन्न हो गया.’