scorecardresearch
 

जेम्स बांड फिल्म के 2 भाग असंभव: क्रेग

जेम्स बांड श्रृंखला की नई फिल्म 'स्काईफॉल' में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता डेनियल क्रेग का कहना है कि इस जासूसी रोमांचक फिल्म को दो भागों में बनाना असम्भव था.

Advertisement
X
डेनियल क्रेग
डेनियल क्रेग

Advertisement

जेम्स बांड श्रृंखला की नई फिल्म 'स्काईफॉल' में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता डेनियल क्रेग का कहना है कि इस जासूसी रोमांचक फिल्म को दो भागों में बनाना असम्भव था.

44 वर्षीय क्रेग तीसरी बार बांड फिल्म में अभिनय कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक समय में एक ही कहानी पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है.

क्रेग ने कहा है कि  दो भागों में फिल्म बनाना असम्भव था. मैंने सुना था कि किसी ने कहा है कि हम दो भागों में फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक ही भाग की शूटिंग में करीब छह महीने का समय लग जाता है. तब आप अगला भाग नहीं लिख सकते.

Advertisement
Advertisement