scorecardresearch
 

केटी होम्स को पसंद हैं ऊंचे कद वाले पुरुष

हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि वह ऊंचे कद वाले पुरुषों के साथ डेटिंग पर जाना पसंद करेंगी. 33 वर्षीया होम्स अपने पूर्व पति टॉम क्रूज से दो इंच लम्बी थीं.

Advertisement
X

हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि वह ऊंचे कद वाले पुरुषों के साथ डेटिंग पर जाना पसंद करेंगी. 33 वर्षीया होम्स अपने पूर्व पति टॉम क्रूज से दो इंच लम्बी थीं.

Advertisement

पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद पिछले महीने इस जोड़े ने तलाक ले लिया. उन्होंने शुरुआत में ऊंची एड़ी की सैंडिल पहनना छोड़ दिया था.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक होम्स ने कहा, 'मैं ऐसे पुरुष के साथ डेट करना चाहूंगी जो मुझसे लम्बा हो. यह काफी अजीब लगता है. मुझे लम्बा होना पसंद है लेकिन किसी छोटे कद के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं. मैं ऐसे पुरुष का साथ चाहती हूं जो मुझसे लम्बा हो.'

Advertisement
Advertisement