खबर है कि ‘ट्वाईलाइट’ स्टार क्रिस्टीन स्टीवर्ट ने इंटरनेट पर खुद के बारे में नकारात्मक बातें पढ़कर खुद को सजा दी है.
सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, कम्प्यूटर की शौकीन 22 वर्षीय यह अभिनेत्री अपने प्रेमी अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन के साथ बेवफाई कर निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ अफेयर चला रही थीं.
एक सूत्र ने बताया, ‘क्रिस्टीन जब गूगल पर स्वयं को सर्च कर रही थीं उस दौरान उन्होंने देखा कि कई लोगों ने उनके खिलाफ नकारात्मक बातें लिखी हैं.’
सूत्र ने यह भी बताया, ‘जब क्रिस्टीन ने ट्विटर पर उनकी फिल्मों और उनके नाम को लेकर परिणामों को देखा तब उन्हें स्वयं के बारे में लोगों के नकारात्मक विचारों का पता चला और इससे वे वास्तव में बेहद दुखी हुईं.’
हालांकि यह जोड़ा फिर से एक हो गया है और पैटिंसन ने स्टीवर्ट से कहा है कि वह उन्हें पीड़ा न पहुंचाएं.
फिल्म ‘ट्वाईलाइट’ के सेट पर वर्ष 2008 में इनकी मुलाकात हुई थी और जल्द ही ये दोनों फिल्म ‘ब्रेकिंग डॉन 2’ में साथ दिखाई देंगे.