हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने जानवरों के अधिकारों से संबंधित कार्यक्रम के लिए एक राजनेता को न्योता दिया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया. इस बात से पामेला काफी निराश हैं.
सूत्रों के मुताबिक 45 वर्षीया एंडरसन ने 'न्यूयार्क सिटी काउंसिल' की प्रवक्ता क्रिस्टीन क्वीन को पत्र लिखा था. इस पत्र में 23 अक्टूबर के दिन न्यूयार्क में घोड़ों के अधिकार से संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित होने का प्रस्ताव दिया गया था. वैसे क्वीन ने उन्हें जवाब में पत्र लिखा, 'दुर्भाग्यवश, पहले की कुछ जिम्मेदारियों की वजह से मैं आपके साथ नहीं आ सकती.
मुझे पता है कि आप, 'न्यूयार्क सिटी कांउसिल' और मैं इन घोड़ों की रक्षा और उनकी बेहतरी पर अच्छे से ध्यान देते हैं.' एंडरसन जानवरों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग रही हैं और जानवरों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली संस्था पेटा की सक्रिय सदस्य हैं.