scorecardresearch
 

प्लास्टिक सर्जरी से डरती हैं सलमा हायक

हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सलमा हायक को प्लास्टिक सर्जरी से काफी डर लगता है और वह कहती हैं कि वे खुद को जवान दिखाने के लिए इसका सहारा नहीं लेंगी.

Advertisement
X
सलमा हायक
सलमा हायक

हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सलमा हायक को प्लास्टिक सर्जरी से काफी डर लगता है और वह कहती हैं कि वे खुद को जवान दिखाने के लिए इसका सहारा नहीं लेंगी.

Advertisement

डेली मेल की खबर के अनुसार, अपनी उम्र से छोटी दिखने वाली मैक्सिको की यह 46 वर्षीय सुंदरी इस बात में बिल्कुल यकीन नहीं रखतीं कि बोटोक्स के जरिए किसी तरह की मदद मिल सकती है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बोटोक्स से किसी तरह की मदद मिलती है. हो सकता है कि मैं किसी दिन इसे कराउं लेकिन मेरा मानना है कि अपनी त्वचा को सक्रिय रखना ज्यादा जरूरी है ताकि आपकी मांसपेशियों में कसाव रहे. मुझे लगता है कि बोटोक्स का प्रयोग करके आप जल्दी बड़े दिखने लगते हैं क्योंकि आपके चेहरे को कोई व्यायाम नहीं मिल पाता. किसी हरकत के अभाव में चेहरे की त्वचा के भीतर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती. औरतों का ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना मुझे पसंद नहीं. बेशक इससे वे झुर्रियों से मुक्ति पा लेती हैं लेकिन फिर भी इससे वे खूबसूत नहीं दिखाई पड़तीं.'

Advertisement
Advertisement