scorecardresearch
 

सलमा हायक ने खोला अपने जवां दिखने का राज

हॉलीवुड अदाकारा सलमा हायक ने अपने जवां दिखने का राज खोलते हुए कहा है कि 46 साल की उम्र में भी उनका चेहरा दमकता है क्योंकि वह सुबह उठकर अपना चेहरा नहीं धोती.

Advertisement
X

हॉलीवुड अदाकारा सलमा हायक ने अपने जवां दिखने का राज खोलते हुए कहा है कि 46 साल की उम्र में भी उनका चेहरा दमकता है क्योंकि वह सुबह उठकर अपना चेहरा नहीं धोती.

Advertisement

डेली मेल की खबर के मुताबिक सलमा ने बताया, ‘एक अजीब सा नुस्खा है. चेहरा कभी भी सुबह में ना धोएं क्योंकि रात को आपकी त्वजा ऐसे तेलों का पुनर्निर्माण करती है, जो आपकी त्वजा को जवां बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप सुबह चेहरा धोएं भी, तो हल्का धोएं ताकि चेहरे से तेल ना हटें. यदि आपकी त्वचा सुबह में गंदी है, तो इसका मतलब है कि आपने रात में अच्छी तरह से नहीं धोया था.’

गौरतलब है कि एक बच्चे की मां सलमा ने अपने खुद के सौंदर्य प्रसाधन विकसित किए हैं, जिन्हें वह हमेशा इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement
Advertisement