scorecardresearch
 

क्रिस्टीन स्टीवर्ट को सहारा दे रहे हैं टेलर

हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट को उनके कठिन समय में फिल्म 'ट्विलाइट' में उनके साथ काम कर रहे अभिनेता टेलर लॉटनर सहारा दे रहे हैं.

Advertisement
X
क्रिस्टीन स्टीवर्ट और टेलर लॉटनर
क्रिस्टीन स्टीवर्ट और टेलर लॉटनर

हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट को उनके कठिन समय में फिल्म 'ट्विलाइट' में उनके साथ काम कर रहे अभिनेता टेलर लॉटनर सहारा दे रहे हैं.

Advertisement

टेलर 'स्नो व्हाइट एंड हंट्समैन' के निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ स्टीवर्ट के प्रेम-प्रसंग की खबर के बाद अभिनेता राबर्ट पैटिंसन के साथ हुए अलगाव के समय से उनके साथ खड़े हैं.

वेबसाइट 'कांटेक्टम्युजिक डॉट कॉम' के मुताबिक 'ट्विलाइट: ब्रेकिंग डॉन भाग 2' के प्रचार के दौरान वह उनकी सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं.

एक सूत्र का कहना है कि स्टीवर्ट अभी काफी कमजोर हैं. वह इस बात से बिल्कुल आश्वस्त नहीं है कि किस पर भरोसा करें इसलिए उनका कुछ करीबी मित्रों की तरफ झुकाव हो गया है और टेलर उनके ऐसे ही मित्र हैं जिन्होंने हर वक्त उनका साथ दिया है.

Advertisement
Advertisement