scorecardresearch
 

पोर्न स्टार लिंडा लवलेस की कहानी परदे पर

हॉलीवुड की एक डायरेक्टर जोड़ी 1970 के दशक की एडल्ट स्टार लिंडा लवलेस की कहानी को परदे पर पेश कर रही है. परदे पर लिंडा के किरदार को जिंदा करने की जिम्मेदारी अमांडा सिफ्रेड की है. फिल्म एक मासूम लड़की के बदनामी के दलदल तक पहुंचने की दास्तान है.

Advertisement
X

हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमांडा सिफ्रेड एकदम नए अंदाज में आने के लिए तैयार हैं. रेड राइडिंग हुड में वायलेरी के किरदार के लिए पहचान रखने वाली अमांडा 1970 के दशक की जानी-मानी ऐडल्ट फिल्म स्टार लिंडा बोरमैन उर्फ लिंडा लवलेस का लवलेस फिल्म में मेन रोल करेंगी. नीली आंखों की मल्लिका हॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने इस रोल के लिए जबरदस्त तैयारियां की हैं.

Advertisement

यह फिल्म सच्चा घटना पर आधारित है. फिल्म में लिंडा की मुश्किलों भरे जीवन को दिखाने की कोशिश की गई है. जिसकी वजह से उन्हें डिप्रेशन की भी मार झेलनी पड़ी थी. फिल्म में लिंडा के जवानी के दिनों और उन घटनाओं का जिक्र है, जिनकी वजह से वे पोर्नोग्राफी की दुनिया का बदनाम नाम बन गईं. फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी. लवलेस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म को रॉब एप्स्टीन और जेफ्रे फ्रीडमैन ने डायरेक्ट किया है जबकि अमांडा के अलावा जेम्स फ्रैंको, एडम ब्रूडी, पीटर सार्सगार्ड औऱ शैरन स्टोन भी नजर आएंगी.

कौन थी लिंडा लवलेस
लिंडा का जन्म 1949 में न्यूयॉर्क में हुआ था. उनका बचपन बहुत अच्छे पारिवारिक माहौल में नहीं बीता. स्कूल के दिनों में वे अनुशासित जीवन जीती थीं और सभी लोग उन्हें मिस होली होली के नाम से चिढ़ाते भी थे. लिंडा 1970 में एक कार हादसे का शिकार हुई थीं और उस दौरान उन्हें खून चढ़ाया गया. बस इसके बाद से वे बीमार रहने लगीं और हेपेटाइटिस की शिकार हो गईं. यह संक्रमण उन्हें खून चढ़ाने से हुआ था. इस बीमारी ने जीवन भर उनका पीछा नहीं छोड़ा.

Advertisement

चक ट्रेनर से शादी के बाद उनके जीवन की दिशा ही बदल गई. वे पोर्नोग्राफी के धंधे में आ गईं और लिंडा ने 1972 की फिल्म डीप थ्रोट से बखास पहचान नाई. लिंडा ने आरोप लगाया था कि यह चक ट्रेनर ही थे जिसकी वजह से वे पोर्न इंडस्ट्री में आई थीं. लिंडा ने अपनी बायोग्राफी में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी कनपटी पर बंदूक रखकर और जबरदस्त तरीके से पिटाई कर इस दलदल में झोंका गया. उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला था. सारा पैसा उनके पति ने ही रख लिया था. अपने जीवन के बाद के समय में वे एंटी पोर्नोग्राफी एक्टिविस्ट बन गई थीं. अप्रैल 2002 में वे एक हादसे का शिकार हुई और 22 अप्रैल को उनका निधन हो गया. और इस तरह एक संघर्ष भरे जीवन का अंत हो गया.

Advertisement
Advertisement