'अमेरिकन वेडिंग' और 'एक्स मैन' जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हॉलीवुड एक्ट्रेस जनवरी जोंस ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. 36 साल की इस मोहतरमा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे सिंगर रिहाना के साथ बिस्तर पर जाना चाहती हैं.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान जब जनवरी से पूछा गया कि अगर उन्हें जीवित या मृत किसी व्यक्ति के भी साथ बिस्तर पर जाने का मौका दिया जाए तो वे किसे चुनेंगी तो जनवरी ने कहा, 'मैं सिंगर रिहाना और एक्टर पॉल न्यूमैन के साथ बिस्तर पर जाना पसंद करूंगी.'
गौरतलब है कि जनवरी अपनी बोल्ड अदाओं और निर्णयों के लिए पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. यही नहीं, उन्होंने अभी तक अपने दो साल के बेटे जैंडर के पिता का नाम भी गुप्त रखा हुआ है.
जनवरी कहती हैं, 'मुझे रहस्यमयी बने रहना पसंद है. ऐसे में लोग अपना आकलन करते रहते हैं और मुझे भी कुछ बताना नहीं पड़ता कि मैं कौन हूं और क्या हूं. मुझे रिस्क लेना पसंद है और मैं लोगों को शॉक देना पसंद करती हूं.'