मनोरंजन इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो अकेडमी अवॉर्ड/ऑस्कर (Academy Award/Oscars) का आज ऐलान किया जाएगा. ऑस्कर की इस खबर के बीच एक्टर Sean Penn ने ऑस्कर्स 2022 के ऑर्गेनाइजर्स को चेतावनी दे डाली है. Sean की मांग है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर जेलेंस्की (Ukranian President Vlodymyr Zelensky) को रविवार रात आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में आमंत्रित किया जाए.
CNN से बात करते हुए Sean ने यूक्रेन-रूस के बीच जंग को ऑस्कर से जोड़ते हुए कहा- 'अगर ये पता चल गया कि क्या हो रहा है, तो मैं सभी को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगा, हां ये उनका पल हो सकता है, और मैं ये समझता हूं, उनकी फिल्मों के जश्न का वक्त, इससे भी ज्यादा जरूरी कि ये उनके रौशन होने का समय है, विरोध करने का वक्त है और अकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर्स) को बॉयकॉट करने का समय है. मैं खुद भी अगर मेरी बारी आई तो मैं इसे लौटा दूंगा और पब्लिक के सामने इसे नष्ट कर दूंगा.'
Tiger 3 के लिए साथ होंगे Salman Khan-Shah Rukh Khan, जून में होगी शूटिंग
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी की थी अपील
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ऑस्कर के आयोजकों से अपील की थी कि उन्हें सेरेमनी में बोलने का मौका दिया जाए. वे चाहते थे कि इस सेरेमनी में वे रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अंतराष्ट्रीय समर्थन को बढ़ावा दे सकें. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा करने की अनुमति शायद ही मिलेगी.
दो बार ऑस्कर जीत चुके हैं Sean Penn
Sean ने अपने प्रोजेक्ट Milk और Mystic River के लिए दो बार बेस्ट एक्टर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. Sean वही एक्टर हैं जिन्होंने हाल ही में यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे जंग पर डॉक्यूमेंट्री शूट की है. उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के बीच रूस के साथ यूक्रेन की लड़ाई पर डॉक्यूमेंट्री शूट किया है. फिलहाल वे पोलैंड में हैं. यूक्रेन से वापसी के वक्त उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि उन्हें पोलैंड बॉर्डर तक बाकी शरणार्थियों के साथ पैदल चलकर आना पड़ा. उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात की और उनकी जांबाजी को सराहा है. वहीं राष्ट्रपति की तरफ से भी Sean के काम की प्रशंसा की गई.