फिल्म ‘एक्समैन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’ में किटी प्राइड का रोल कर रहीं एलन पेज ने इस साल फरवरी में खुद के समलैंगिक होने की घोषणा की थी, अब उन्होंने बताया है कि यह खुलासा करना उनके लिए काफी तनाव भरा था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एलन ने इस बात की जानकारी दी है.
एलन पेज ने बताया, ‘आप में से कई लोग समझ सकते हैं कि इस तरह की बात कहते समय आप किस तरह का महसूस कर सकते हैं. काफी कुछ चल रहा था. और जिस जगह पर मैं इस बात को सारी दुनिया के सामने कहने जा रही थी उसे लेकर भी काफी एक्साइटेड थी.’ 27 वर्षीय एलन ‘एक्स मैन’ सीरीज के अलावा ‘इनसेप्शन’, ‘जूनो’ और ‘हार्ड कैंडी’ जैसी हिट फिल्में भी दे चुकी हैं. एलन की ‘एक्समैन’ 23 मई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.