scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका बेल करेंगी ऑनलाइन यौन शिक्षा वीडियोज सीरीज शुरू

अमेरिकन एक्ट्रेस जेसिका बेल महिलाओं को यौन शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन सीरीज जारी करेंगी, ताकि उन्हें उनके शरीर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके.

Advertisement
X
जेसिका बेल
जेसिका बेल

अमेरिकन एक्ट्रेस जेसिका बेल महिलाओं को यौन शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन सीरीज जारी करेंगी, ताकि उन्हें उनके शरीर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके.

Advertisement

पीपल डॉट कॉम के मुताबिक, 'टोटल रिकॉल' स्टारर एक्ट्रेस जेसिका बेल ने गर्भाधान की कोशिशों के दौरान उनके सामने आए सवालों से प्रेरित होकर महिलाओं को यौन शिक्षा देने और यह बताने का निर्णय लिया कि उनका शरीर कैसे काम करता है? इसके लिए वह कार्यकर्ता सांड्रा पेलेटियर के साथ मिलकर काम करेंगी.

पेलेटियर ,एनजीओ 'वीमेनकेयर ग्लोबल' की संस्थापक हैं. पेलेटियर को अफ्रीका में ऐसी महिलाओं और लड़कियों की सहायता का अनुभव है, जिन्हें मासिक धर्म के समय अपनाए जाने वाले एहतियात की जानकारी नहीं थी.

पेलेटियर के मुताबिक, 'हमारे देश में 50 फीसदी से अधिक गर्भाधान सुनियोजित नहीं होते और केवल 22 राज्यों में ही स्कूलों में यौन शिक्षा दी जाती है. बेल और मुझे लगता है कि हम इसे बदलने में मदद कर सकते हैं.'इस योजना के तहत यह दोनों शख्स‍ियतें एक वीडियो श्रृंखला जारी कर रही हैं, जिसमें महिलाओं को किशोरावस्था से लेकर गर्भनिरोधक सहित कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जो उन्हें प्रभावित करते हैं. इन वीडियोज को 'वीमेनकेयरग्लोबल डॉट ओआरजी' पर साझा किया जाएगा.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement