scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्ट्रेस जोआन कोलिंस का खुलासा, पति ने शादी से पहले किया था रेप

हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन कोलिंस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि शादी से पहले उनके दिवंगत पति मैक्सवेल रीड ने उनके साथ दुष्कर्म किया था.

Advertisement
X
81 साल की अदाकारा का खुलासा, 17 साल की उम्र में हुआ था रेप
81 साल की अदाकारा का खुलासा, 17 साल की उम्र में हुआ था रेप

हॉलीवुड अभिनेत्री जोआन कोलिंस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि शादी से पहले उनके दिवंगत पति मैक्सवेल रीड ने उनके साथ दुष्कर्म किया था.

Advertisement

81 साल की जोआन उस खौफनाक घटना का जिक्र अपनी नई आत्मकथा 'ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में कर चुकी हैं. जोआन और रीड चार साल तक वैवाहिक जीवन में रहे. रीड का 1974 में मौत हो गई.

वेबसाइट nydailynews.com के अनुसार, जोआन ने 17 साल की उम्र में रीड के साथ डेट पर जाने और फिर रेप किए जाने की घटना का जिक्र किया है. जोआन ने बताया, 'उसने (रीड) मेरी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया था. मैं नहीं जानती थी. यह मेरी गलती नहीं थी. मैं उसके साथ बाहर गई थी.'

जोआन ने कहा कि वह उसके साथ साथ बार बार बाहर घूमने गई और आखिर में रीड ने उनके सामने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए उससे शादी करना ही ठीक था, क्योंकि उसने मेरा बलात्कार किया था. मैंने उससे नफरत की, लेकिन मैं अपराध बोध से इतना भर गई थी कि उसे यह (शादी) मेरे लिए करना पड़ा.'

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement