'टू हैव एंड हैव नॉट' और 'की लॉर्गो' जैसी हॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री लॉरेन बेकल नहीं रहीं. वह 89 साल की थीं. वेबसाइट 'हफिंगटनपोस्ट डॉट कॉम' के अनुसार, बेकल की मौत दिल के दौरे की वजह से मंगलवार को उनके घर पर हुई.
उनके पूर्व पति हम्फ्री बोगार्ट के एस्टेट के ट्विटर पोस्ट के अनुसार, 'गहरे दुख और उनके जीवन के प्रति सम्मान के साथ हम यह पुष्टि कर रहे हैं कि लॉरेन बेकल नहीं रहीं.'
बेकल का वास्तविक नाम बेट्टी जोआन था. 16 सितंबर 1924 को जन्मी बेकल ने किशोरावस्था से ही मॉडलिंग और अभिनय का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. उन्होंने कई नाटकों और कुल 72 फिल्मों में काम किया था.
साल 1996 में आई फिल्म 'द मिरर हैज टू फेसेज' के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. बेकल की किताब 'लॉरेन बेकल: बाय मायसेल्फ' को 1980 में नेशनल बुक अवॉर्ड भी मिला था.