ऑस्कर अवॉर्ड का इंतजार सेलेब्स के साथ फैंस को भी रहता है. पिछली बार यह समारोह गलत अनाउंसमेंट के चलते चर्चा में छाया था. वहीं इस बार यह समारोह में ब्रिटिश एक्ट्रेस की स्पीच की वजह से चर्चा में में है. एक्ट्रेस की स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ब्रिटिश एक्ट्रेस रशेल शेंटॉन ने अपनी फिल्म द साइलेंट चाइल्ड के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अवॉर्ड जीता है. यह फिल्म एक बच्चे की कहानी है जिसे बचपन से सुनाई नहीं देता लेकिन उसके परिवार में सभी सामान्य होते हैं. उसकी जिंदगी पर बनी इस फिल्म को फैंस ने सराहा है.
गलती से बचने के लिए इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में हुआ बड़ा बदलाव
एक्ट्रेस रशेल ने बताया कि उन्होंने अपनी की 6 साल की को स्टार से वादा किया था कि वो अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच साइन लैंग्वेज में भी देंगी. उन्होंने बताया कि वो सुन नहीं सकती है और फिर फिल्म भी ऐसे ही विषय पर है. उनकी स्पीच को फैंस ने खूब सराहा है. एक्ट्रेस रशेल अपनी स्पीच देने अपने मंगेतर और फिल्म के डायरेक्टर क्रिस ओवरटन के साथ आईं थीं.