scorecardresearch
 

अभिनेत्रियां हमेशा खूबसूरत नहीं दिखतीं : केट विंसलेट

टाइटैनिक फिल्म से अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वाली केट विंसलेट का मानना है कि सेलेब्रिटी हर समय खूबसूरत नहीं दिखती और  इसलिए युवतियों के बीच सुंदरता को लेकर गलत धारणा नहीं होने देनी चाहिए.

Advertisement
X
केट विंसेलट
केट विंसेलट

Advertisement

पुरस्कार समारोहों और अन्य सेलेब्रिटी इवेंट्स में हालीवुड अभिनेत्री केट विंसेलट भले ही अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर देती हों लेकिन वह युवतियों को यह संदेश देना चाहती हैं कि सेलेब्रिटी हर समय खूबसूरत नहीं दिखती हैं.

स्टीव जॉब्स की 40 वर्षीय अभिनेत्री विंसलेट नहीं चाहतीं कि लड़कियों के बीच हीरोइनों की ग्लैमरस छवि को लेकर कोई गलत संदेश जाए.

विंसलेट ने कहा कि आपको यह तो पता है कि हम रेड कार्पेट पर नजर आती हैं. यह कामकाज का हिस्सा है. लेकिन युवा लड़कियों को यह बताना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम हमेशा ऐसी नहीं दिखती हैं जैसी हम रेड कार्पेट पर नजर आती हैं.

टाइटैनिक से सफलता की कहानी लिखने वाली केट का कहना है कि बचपन में अपने वजन को लेकर उनके साथी उन्हें चिढ़ाते थे. केट विंसलेट का पूरा नाम केट एलिजाबेथ विंसलेट है. केट विंसलेट के माता पिता भी एक्टर्स थे. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि केट विंसलेट ने महज 12 साल की उम्र में अभि‍नय की शुरुआत कर दी थी. 12 साल की उम्र केट एक टीवी ऐड में नजर आईं. 

Advertisement
Advertisement