गायिका एडेल अपने नए अलबम के प्रचार की शुरुआत से पहले, छुट्टियां लेकर स्पेन के इबिजा में किराए के एक बंगले में आराम कर रही हैं.
वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 26 वर्षीया एडेल छुट्टियों का एक महीना इस छह शयनकक्षों वाले अलीशान बंगले और ब्रिटेन स्थित अपने घर में रह कर बिताना चाहती हैं.
एक सूत्र ने बताया कि एडेल ने एकांत के लिए एक प्यारे से घर का चुनाव किया है. यह खूबसूरत समुद्र तट के किनारे है. एडेल अपना तीसरा अलबम रिलीज करने वाली हैं, लेकिन उससे पहले वह कुछ वक्त आराम करना चाहती हैं.
वर्ल्ड म्यूजिक अवॉर्ड के आधिकारिक ट्विटर खाते पर लिखा था कि एडेल के नए अलबम का नाम '25' होगा.