scorecardresearch
 

भारत में 20 नवंबर को रिलीज होगा एडेल का नया एलबम

ऑस्कर विजेता गायिका एडेल का आगामी संगीत एलबम 25 भारत में 20 नवंबर को रिलीज होगा. बहुप्रतीक्षित एलबम का गाना हैलो पहले ही रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
एडेल
एडेल

ऑस्कर विजेता गायिका एडेल का आगामी संगीत एलबम 25 भारत में 20 नवंबर को रिलीज होगा. बहुप्रतीक्षित एलबम का गाना हैलो पहले ही रिलीज हो चुका है. यह एलबम 2012 में आए अडेल के गाने स्काईफॉल के बाद से उनका पहली पेशकश है.

Advertisement

स्काईफॉल के लिए गायिका को ग्रैमी और ऑस्कर मिला था. यह एलबल एडेल के ब्लॉकबस्टर एलबम 21 का फॉलो-अप है. एलबम 21, 24 हफ्तों तक बिलबोर्ड 200 चार्ट में पहले पायदान पर रहा था और एडेल यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली गायिका हैं. गायिका ने एक बयान में कहा, मेरा पिछला रिकॉर्ड (गाना) एक ब्रेक अप रिकॉर्ड था और अगर मुझे इसे कोई नाम देना हो तो मैं इसे मेकअप रिकॉर्ड कहूंगी. मैं खुद के साथ मेल मिलाप कर रही हूं. खोए समय की कसर निकाल रही हूं. मैं जो कुछ किया है और जो नहीं किया है, उसकी कसर निकाल रही हूं.

पिछले हफ्ते रिलीज हुआ 'हैलो' गाना पहले ही म्यूजिक चार्ट में सबसे उपर चल रहा है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement