चर्चित टीवी सीरियल 'बफी द वैंपायर स्लेयर' के एक्टर रह चुके निकोलस ब्रेंडन ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
उन्होंने कहा कि, बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था. एक वेबसाइट के मुताबिक, 43 साल के ब्रेंडन ने सोमवार को स्काईप पर चैट करते समय कहा कि दुराचार के बाद वह डिप्रैशन में चले गए और यह हाल में हुई उनकी गिरफ्तारियों की वजह बना.
ब्रेंडन ने वीडियो कांफ्रेंस कॉल में बताया, 'मैं यौन शोषण का शिकार हो चुका हूं. मैं जब बच्चा था, तो यह एक शर्मिंदा करने वाली चीज थी इसलिए मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की.' उन्होंने बताया, 'बचपन में मेरे साथ कुकर्म करने वाले शख्स को पांच साल की कैद हुई. मैं कभी अपने दिमाग से यह बात नहीं निकाल पाया. मेरे ख्याल से यह नई शुरुआत का समय है. ब्रेंडन ने यह खुलासा 13 मार्च को सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करने और फ्लोरिडा में एक होटल के कमरे में तोड़फोड़ करने के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद किया है.
- इनपुट IANS