हाल ही में प्रियंका चोपड़ा 68वें एमी अवॉर्ड देने के लिए लॉस एंजलिस में हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलेस्टेन के साथ स्टेज पर मौजूद थीं. बाद में हुई पार्टी में दोनों का एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करने ने बहुत सुर्खियां भी बटोरी थी.
अब रिपोर्ट्स की माने तो 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन में टॉम, प्रियंका के साथ नजर आ सकते हैं. टॉम का शो में गेस्ट अपियरेंस में नजर आने की खबर हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शो में टॉम की दमदार लव स्टोरी भी होगी.
बता दें अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के पहले सीजन में प्रियंका एफबीआई ऐजेंट के रूप में दिखीं थीं और दूसरे सीजन में वो सीआईए ऐजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'क्वांटिको' का दूसरा सीजन भारत में 26 सितंबर से स्टार वर्ल्ड एचडी पर प्रसारित होगा.
#Emmys are over but we still can't get over #PriyankaChopra twirling on #TomHiddleston's armhttps://t.co/UoZgO3GGXX pic.twitter.com/2MZXJ5mW3p
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) September 19, 2016