scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क की गलियों में फैन्स ने ली अभिषेक-ऐश्वर्या संग सेल्फी, फोटो वायरल

न्यूयॉर्क में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को कुछ फैंस मिले जिनके साथ दोनों सितारों ने तस्वीरें खिंचवाईं. दोनों सितारों को कैजुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. तस्वीर को एक फैन क्लब में भी शेयर किया गया है.

Advertisement
X
फैन्स के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
फैन्स के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन

Advertisement

देश में अपार लोकप्रियता के चलते अक्सर बॉलीवड स्टार्स को विदेशों में छुट्टियां मनाने जाना पड़ता है. हालांकि विदेशों में भी कई बार इन एक्टर्स को पहचान लिया जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ भी हुआ. न्यूयॉर्क में अभिषेक और ऐश्वर्या छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी हैं.

न्यूयॉर्क में अभिषेक और ऐश्वर्या को कुछ फैंस मिले जिनके साथ दोनों सितारों ने तस्वीरें खिंचवाईं. दोनों सितारों को कैजुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को एक फैन क्लब में शेयर किया गया है.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अभिषेक और ऐश्वर्या ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर से डिनर पर मुलाकात की थी. इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे. ऐश्वर्या, अभिषेक, रणबीर, आलिया, नीतू और ऋषि कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अपना कैंसर ट्रीटमेंट कराने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. उनकी फिल्म झूठा ही सही का हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग ऋषि ने अमेरिका रवाना होने से पहले खत्म कर ली थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Aishwarya and Abhishek Bachchan enjoy a fun time in NYC! ❤😄 @pinkvilla . . . #abhishekbachan #aishwaryaraibachan #aishwaryarai #abhiaish #beautiful #bollywood #celebrities #indianactors #couplegoals #coupleselfie #nyc #pinkvilla

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने हाल ही में बताया था कि वे मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ फिल्म करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए होगा. हालांकि अब तक इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स सामने नहीं आईं है.

वहीं अभिषेक कुछ समय पहले अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में दिखे थे. इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारे भी नजर आए थे. अभिषेक फिलहाल अपने एक डिजिटल प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement