देश में अपार लोकप्रियता के चलते अक्सर बॉलीवड स्टार्स को विदेशों में छुट्टियां मनाने जाना पड़ता है. हालांकि विदेशों में भी कई बार इन एक्टर्स को पहचान लिया जाता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के साथ भी हुआ. न्यूयॉर्क में अभिषेक और ऐश्वर्या छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी हैं.
न्यूयॉर्क में अभिषेक और ऐश्वर्या को कुछ फैंस मिले जिनके साथ दोनों सितारों ने तस्वीरें खिंचवाईं. दोनों सितारों को कैजुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. इस तस्वीर को एक फैन क्लब में शेयर किया गया है.
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले अभिषेक और ऐश्वर्या ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर से डिनर पर मुलाकात की थी. इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे. ऐश्वर्या, अभिषेक, रणबीर, आलिया, नीतू और ऋषि कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अपना कैंसर ट्रीटमेंट कराने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. उनकी फिल्म झूठा ही सही का हाल ही में ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग ऋषि ने अमेरिका रवाना होने से पहले खत्म कर ली थी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने हाल ही में बताया था कि वे मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ फिल्म करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में ऐश्वर्या का किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए होगा. हालांकि अब तक इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स सामने नहीं आईं है.
वहीं अभिषेक कुछ समय पहले अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में दिखे थे. इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारे भी नजर आए थे. अभिषेक फिलहाल अपने एक डिजिटल प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं.