दुबई के एक इवेंट में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार हॉलीवुड की एक्ट्रेस सलमा हायेक के साथ मुलाकात के दौरान सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाए.
'एयरलिफ्ट' के 48 साल के एक्टर ने एक्ट्रेस के साथ एक सेल्फी ली और इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'सेल्फी ऑफ ए लाइफटाइम'.... दुनिया भर के सभी शिक्षकों के प्रति सम्मान....
Selfie of a lifetime... Honouring all the Teachers around the World, #TeachersMatter in Dubai! @salmahayek pic.twitter.com/Py89zgc6y1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 13, 2016
फिलिस्तीन के एक रिफ्यूजी शिविर के एक शिक्षक को विनर घोषित किया गया. इस कार्यक्रम में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे गए मैथ्यू मैक्कनागे, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन , परिणीति चोपड़ा और अली जाफर भी मौजूद थे. परिणीति ने मैक्कनागे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें अक्षय और अभिषेक भी नजर आ रहे हैं.
Rab ne bana di jodiiiii .. Me and @McConaughey !!! But photobombed !!! @juniorbachchan @akshaykumar pic.twitter.com/77RQnjsWW9
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 13, 2016
बता दें कि दुबई में ग्लोबल टीचर्स प्राइज सेरेमनी आयोजित की गई थी. यह कार्यक्रम ग्लोबल एजुकेशन एंड स्किल फोरम का था जिसमें एक शिक्षक को दस लाख अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया गया.