scorecardresearch
 

अली फजल की चांदी, हॉलीवुड स्टार जूडी डेंच के साथ मिला लीड रोल

बॉलीवुड एक्टर अली फजल जल्द ही ऑस्कर विनर एक्ट्रेस डेम जूडी डेंच के साथ 'विक्टोरिया और अब्दुल' में लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
अली फजल
अली फजल

Advertisement

अली फजल को बड़ा मौका मिल गया है. वह ऑस्कर विनर एक्ट्रेस डेम जूडी डेंच के साथ 'विक्टोरिया और अब्दुल' में लीड रोल में नजर आएंगे. ऐसे मौके बहुत ही कम आते हैं जब बॉलीवुड के सितारों को ऐसा रोल मिले जिसका जिक्र फिल्म के टाइटल में हो.

फिल्म को डायरेक्टर स्टीफन फ्रीयर्स डायरेक्ट कर रहे हैं, उन्होंने 'फिलोमेना' और 'द क्वीन' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. फिल्म को वर्किंग टाइटल फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और फोकस एंटरटेनमेंट इसका डिस्ट्रिब्यूशन करेगा जो एनबीसी यूनिवर्सल का हिस्सा है.

अली जूडी डेंच के अपोजिट नजर आएंगे. यह फिल्म श्राबनी बसु की किताब पर आधारित है. फिल्म में अनोखी दोस्ती की कहानी दिखाई गई है. यह क्वीन विक्टोरिया के शासन के अंतिम वर्षों की है. कहानी विक्टोरिया के दरबार में काम करने वाले अब्दुल की है.

Advertisement

1800 के दशक में अब्दुल करीम नाम का एक युवा क्लर्क था जो भारत से सफर तय करके क्वीन की गोल्डन जुबली में शामिल होने गया था. क्वीन की तरफ से प्रोत्साहन भी मिला. दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है.

 इस बारे में अली ने बताया, 'इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. मैं इस कहानी को काफी लंबे समय से जानता था. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस कैरेक्टर को निभाने का मौका मिलेगा. स्टीफन मेरे फेवरिट डायरेक्टर हैं और उनकी डेंजरस लायजन्स से लेकर क्वीन तक पसंदीदा फिल्म रही है. फिर जूडी के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. ढेरों ऑडिशंस और रीडिंग और बातचीत के बाद ही यह सब संभव हो सका. यह एक शानदार शुरुआत है.'

 

Advertisement
Advertisement