अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के पहले सीजन में प्रियंका चोपड़ा ने एफबीआई एजेंट बनकर 'पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड' तो जीता ही था, साथ ही वो दुनिया की हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेसेज की लिस्ट में 8वें स्थान पर भी आ गई हैं.
अब 'क्वांटिको' के सीजन 2 का प्रसारण आज यानी 26 सितंबर से भारत में शुरू होने वाला है. इसके नए सीजन में कुछ बदलाव हुए हैं, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
1. एलेक्स यानी प्रियंका पिछले सीजन में एफबीआई एजेंट बनी थीं लेकिन इस बार वो सीआईए के साथ काम कर रही हैं. हालांकि प्रियंका का एफबीआई के साथियों के साथ रिश्ता अब भी बरकरार रहेगा.
2. नए सीजन में कुछ नए किरदारों को भी लाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लेयर अंडरवुड को कास्ट कर लिया गया है.
3. एलेक्स और रेयान इस सीजन में कपल के रूप में दिखेंगे.
4. दो अलग ऑर्गनाइजेशन के साथ काम करने के कारण एलेक्स और रेयान को अपने रिश्ते में कठिनाईयों से गुजरना होगा.
5. खबरें ये भी हैं कि 'द नाइट मैनेजर' के स्टार हिडलस्टन शो में गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे.