scorecardresearch
 

मेरे पिता ने किया मेरा शारीरिक शोषण: अमांडा बायन्स

अमेरिका की पॉपुलर एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर अमांडा बायन्स ने टि्वटर पर लिखे पोस्ट के जरिए अपने दोस्तों और फैन्स को एक बहुत बड़ा शॉक दिया है.

Advertisement
X
अमांडा बायन्स
अमांडा बायन्स

अमेरिका की पॉपुलर एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर अमांडा बायन्स ने टि्वटर पर लिखे पोस्ट के जरिए अपने दोस्तों और फैन्स को एक बहुत बड़ा शॉक दिया है. अपने पिता रिक बायन्स आरोप लगाते हुए उन्होंने लिखा, ' मैं अपने पिता द्वारा किए गए शोषण का शिकार रही हूं. मेरे दिमाग की माइक्रोचिप्स को वो ही कंट्रोल करते थे. मेरे बचपन में वो मुझे बद्दसूरत बुलाते और मुझे उनके साथ सेक्स करने के लिए बोलते.'

Advertisement

डीलीट हुए पोस्ट में उन्‍होंने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आता था कि मैं अपने पिता की उन बातों पर कैसे रीएक्ट करूं? मैंने उन्हें सेक्स के लिए मना किया, लेकिन फिर मुझसे जबरदस्ती उनके साथ रहना पड़ा. ये मेरे लिए एक डरावना सपना था. उनकी कई गंदी हरकतों की मैंने वीडियो रिकॉडिंग करनी चाहिए, जिससे सबूत के तौर पर दिखा कर मैं उन्हें जेल भिजवा सकूं.'

अमांडा ने टि्वटर पर जब ये पोस्ट डाले तो उनके घरवालों ने इस आरोप को नकारा दिया. बाद में अमांडा बायन्स ने उन पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Advertisement
Advertisement