scorecardresearch
 

मानहानि केस करने के बाद Amber Heard का वीडियो लीक, एक्ट्रेस को करती दिखीं KISS

एम्बर हर्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि इस वीडियो में एम्बर को एक्ट्रेस Cara Delevingne के साथ देखा जा सकता है. दोनों एक्ट्रेसेज एक बिल्डिंग की लिफ्ट में एक दूसरे को Kiss करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
एम्बर हर्ड और Cara Delevingne
एम्बर हर्ड और Cara Delevingne
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एम्बर का वीडियो वायरल
  • एक्ट्रेस को Kiss करती आईं नजर
  • जॉनी ने किया था बड़ा दावा

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के चर्चे दोनों के मानहानि का मुकदमा लड़ने के बाद से हो रहे हैं. जॉनी ने अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा ठोका था. जॉनी का कहना था कि एम्बर ने वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का सर्वाइवर बताया, इससे जॉनी को मानहानि हुई. छह हफ्तों तक चले इस केस में जॉनी को जीत हासिल हुई.

Advertisement

वायरल हो रहा एम्बर हर्ड का वीडियो

अब इस मुकदमे के खत्म होने के बाद एम्बर हर्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. खबर है कि इस वीडियो में एम्बर को एक्ट्रेस Cara Delevingne के साथ देखा जा सकता है. दोनों एक्ट्रेसेज एक बिल्डिंग की लिफ्ट में एक दूसरे को Kiss करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इससे पहले एम्बर को इसी लिफ्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क और हॉलीवुड एक्टर जेम्स फ्रैंको के साथ देखा गया था.

अपने मानहानि के ट्रायल के दौरान जॉनी डेप ने दावा किया था कि एम्बर हर्ड ने एलन मस्क और Cara Delevingne के साथ थ्रीसम किया था. जॉनी का कहना था कि तीनों ने उनके अपार्टमेंट में शारीरिक संबंध बनाए थे. हालांकि एम्बर ने इस दावे को खारिज कर दिया था. अब एम्बर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एम्बर के साथ नजर आने वाले लड़की को मॉडल और एक्ट्रेस Cara Delevingne बताया जा रहा है. हालांकि अभी यह बात कंफर्म नहीं हुई है कि यह वीडियो और फोटोज कितने असली हैं.

Advertisement

Ms Marvel Episode 3: पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने दिया सरप्राइज, एक्शन अवतार में छाईं कमला खान

कैसे हुई जॉनी और एम्बर की मुलाकात?

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की मुलाकात फिल्म The Rum Diary के सेट्स पर हुई थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर उन्होंने 2015 में शादी कर ली थी. शादी से पहले कपल ने पांच साल एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि उनकी शादी ठीक से एक साल भी नहीं चल पाई. 2016 में जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए एम्बर ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी. दोनों का तलाक 2017 में फाइनल हुआ रहा.

Shamshera Trailer Launch से पहले रणबीर कपूर का हुआ एक्सीडेंट, टूटा गाड़ी का शीशा

इसके बाद 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट वेबसाइट पर एक आर्टिकल छापा गया था. इस आर्टिकल में एम्बर हर्ड ने खुद को घरेलू हिंसा की सर्वाइवर बताया था. इस आर्टिकल में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया गया था. लेकिन माना जाता है कि इशारा उन्हीं की तरफ था. बाद में एम्बर ने कहा था कि यह आर्टिकल उन्होंने नहीं लिखा. जॉनी ने इसी आर्टिकल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था. इसके ट्रायल के दौरान एम्बर ने कबूला कि आर्टिकल को उन्होंने लिखा था. जूरी ने पाया कि इससे जॉनी डेप की मानहानि हुई थी. ऐसे में उन्हें जीत मिली और एम्बर को कोर्ट ने 10.35 मिलियन डॉलर्स जुर्माना भरने का आदेश दिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement