scorecardresearch
 

इस मॉडल-एक्ट्रेस ने किया खुलासा कहा लगातार हुआ मेरा यौन शोषण

जानी मानी मॉडल-एक्ट्रेस एंबर रोज ने खुलासा किया है कि उनका आए दिन शोन शोषण होता रहता है.

Advertisement
X

Advertisement

मॉडल-एक्ट्रेस एंबर रोज का कहना है कि उनका आए दिन यौन उत्पीड़न होता रहता है.

एक हॉलीवुड वेबसाइट 'की रिपोर्ट के अनुसार, एंबर ने यह बात आलोचकों के उनकी अश्लील या कामोत्तेजक सोशल मीडिया पोस्ट को आड़े हाथों लिए जाने पर कही. उन्होंने अमेरिकी टीवी शो 'इट्स नॉट यू, इट्स मैन' में अपनी बोल्ड तस्वीरों का बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीर का मतलब यह निकाला गया कि फैन्स उन्हें उनकी इजाजत के बिना छू सकते हैं.

एंबर ने कहा, 'मेरा लगातार यौन उत्पीड़न होता है. 'उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं मशहूर और आकर्षक हूं, तो मेरे गली से निकलने पर लोगों को लगता है कि वे मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें लगता है कि वे मेरा शारीरिक शोषण कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement