अमेरिकन एक्ट्रेस Hilary Duff वीमेन्स हेल्थ मैगजीन कवर के लिए न्यूड फोटोशूट कर चर्चा में छाई हुई हैं. इस मैगजीन कवर में हिलरी अपनी परफेक्ट टोन्ड बॉडी और टैटू को फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं. How I met your father फेम एक्ट्रेस ने इस मैगजीन के फोटोशूट के साथ ही बॉडी इमेज इशूज पर भी बातें की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर कर एक नोट भी लिखा है.
उन्हें कई बार बॉडी इमेज को लेकर बातें सुनने को मिली है जिसपर हिलरी ने अब अपने इस शानदार न्यूड फोटोशूट से जवाब दे डाला है. उन्होंने कहा- 'मेरे करियर की वजह से...मैं इसमें खुद की कोई मदद नहीं कर सकती थी वैसा बनने के सिवा...मैं कैमरे पर होती थी और एक्ट्रेसेज स्किनी होती हैं.' हिलरी ने बताया कि वे 17 साल की उम्र में ईटिंग डिस्ऑर्डर से गुजर चुकी हैं.
चोरी हो चुका दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा, मेट गाला 2022 में आया नजर, किसने पहना?
मुझे अपने शरीर पर नाज है: हिलरी
अब तीन बच्चों की मां हिलरी अपने शरीर में पूरी तरह सहज हैं. वे कहती हैं- मुझे अपनी बॉडी पर नाज है. मुझे गर्व है कि मैंने तीन बच्चों को जन्म दिया है. मैं ऐसे स्थान पर पहुंच चुकी हूं जहां मुझे मेरे शरीर के साथ हुए बदलावों से सुकून है. मैं ये भी बताना चाहूंगी कि फोटोशूट के दौरान मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पूरे शरीर पर ग्लो डाला और मुझे बेहतरीन पोजिशिन में पोज देने में मदद की.'
हिलरी तीन बच्चों की मां हैं Luca (10), Banks (3) और Mae (2). वे कहती हैं कि बॉडी इमेज इवॉल्वमेंट में मां बनना अहम रहा. 'मुझे नहीं पता था कि तलाक के बाद मुझे एक और बच्चे को जन्म देने का मौका मिलेगा. तो दोबारा मां बनने के बाद, शायद मुझे अपने शरीर के साथ सहजता महसूस हुई. ये बहुत सारी चीजों का मिश्रण था- सेटल होने का, मैं मजबूत हूं इसके एहसास का, टैलेंटेड और स्मार्ट हूं ये सारे इमोशंस.'
हिलरी ने अपनी सेहत के लिए मेंटल हेल्थ पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि थेरेपी आपको सही शेप में जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा- 'हम फेशियल और बोटॉक्स और हेयर डन, हाईलाइट, आई-ब्रो, लैश लिफ्ट और बहुत सारी चीजें करवाते हैं. पर इन बाहरी चीजों से ज्यादा मैं अपने अंदर काम करना चाहती हूं.'