अमेरिका की 56 साल की हास्य कलाकार और एक्ट्रेस कैथी ग्रिफिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ट्रंप और उनका परिवार उनकी जिंदगी तबाह करने में लगा हुआ है.
हाल ही में एक विवादास्पद फोटोशूट में ट्रंप के खून से लथपथ कटे हुए नकली सिर को पकड़े दिखाई दीं ग्रिफिन विवादों में घिर गई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली.
वेबसाइट 'वेरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों ने ग्रिफिन के फोटोशूट को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
फोटोशूट की प्रतिक्रिया में ट्रंप और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए कैथी ग्रिफिन ने शुक्रवार को कहा, 'इस देश में मेरे साथा क्या हो रहा है?'