अमेरिका के मशहूर रिकॉर्ड प्रोड्यूसर क्वींसी जोन्स के बयान देकर विवाद में आ गए हैं. एक मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए क्वींसी जोन्स ने खुलासा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को डेट किया है.
वाल्शर मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए क्वींसी जोन्स ने दावा किया कि एक्ट्रेस रशीदा जोन्स के पिता और 'ट्विन पिक्स' स्टार पेगी लिप्टन के पूर्व पति हैं. डिजाइनर टॉमी हिल्फीगर ने उन्हें यह मौका दिलाया था. क्वींसी जोन्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए कहा कि यही कारण है कि देश में नस्लवाद फिर से उभर आया है.
ट्रंप से कम चर्चित नहीं हैं बेटी इवांका, जानें इनकी शख्सियत
जोन्स ने आगे कहा कि आप जानते हैं मैं इवांका को डेट कर रहा था. हॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर क्वींसी जोन्स की उम्र 84 साल है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की उम्र 36 साल हैं.
#MeToo: हॉलीवुड अभिनेत्री ने बताया नौ साल की उम्र में हुआ यौन शोषण
बता दें कि इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं, पहली पत्नी से डोनाल्ड ट्रंप को तीन बच्चे हैं. चुनावों में अपने पिता की जीत के बाद इवांका भी अपने पति के साथ नजर आईं थीं. इवांका ट्रंप ने कहा है कि जैसे ही उनके पिता राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वो ट्रंप संस्थान में प्रबंधक का पद छोड़ देंगी.