scorecardresearch
 

34 साल की उम्र में फेमस सिंगर का निधन, डिप्रेशन से था परेशान, बाथटब में मिला शव

एरोन ककार्टर का नाम 90s के आखिरी सालों में बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ था. उनका टीन पॉप और हिप हॉप म्यूजिक बहुत पसंद किया गया था. बहुत कम उम्र में कामयाबी पाने वाले एरोन डिप्रेशन और नशे से जूझ रहे थे. इसी साल सितंबर में वो पांचवी बार रिहैब में गए थे. कार्टर का बेटा सी महीने एक साल का हो रहा है.

Advertisement
X
एरोन कार्टर
एरोन कार्टर

अमेरिकन सिंगर, रैपर और एक्टर एरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका शव शनिवार को कैलिफ़ोर्निया के उनके घर में मिला. कार्टर का नाम साल 2000 के शुरूआती सालों में बहुत तेजी से उभरा था और उनके टीन म्यूजिक को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, अथॉरिटीज को शनिवार सुबह करीब 11 बजे, एक व्यक्ति के बाथटब में डूबने की इमरजेंसी कॉल मिली. जानकारी मिलते ही होमिसाइड डिटेक्टिव लॉस एंजेलेस काउंटी के लंकैस्टर में, कार्टर के घर जांच के लिए पहुंचे. लेकिन इस मामले में अन्य कोई डिटेल सामने नहीं आई है और अभी तक किसी साजिश की भी आशंका नहीं जताई गई है. 

कैलिफोर्निया की अथॉरिटीज ने पहले तो मीडिया को कार्टर के घर पर एक व्यक्ति के निधन की जानकारी दी, लेकिन मृतक की पहचान का खुलासा नहीं किया. और कार्टर के रिप्रेजेंटेटिव ने भी मामले पर पहले कोई कमेंट नहीं किया. लेकिन बाद में कार्टर की मैनेजमेंट कम्पनी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को कन्फर्म किया कि कार्टर की मौत हो गई है. कार्टर की मंगेतर मेलनी मार्टिन ने भी एसोसिएटेड प्रेस को ये खबर कन्फर्म की. मेलनी ने कहा, 'हम अभी भी इस दुर्भाग्यपूर्ण रियलिटी को स्वीकार करने के प्रोसेस में हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'आपकी प्रार्थनाओं और सहानुभूति के लिए बहुत आभार रहेगा.' 

Advertisement

डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ का स्ट्रगल 
कार्टर ने मेंटल हेल्थ को लेकर अपने स्ट्रगल पर कई बार पब्लिकली बात की थी. 2019 में सेलेब्रिटी वेलनेस टीवी शो 'द डॉक्टर्स' पर उन्होंने दवाइयों से भरा एक बैग दिखाते हुए कहा था कि उन्हें ये ड्रग्स मल्टिपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर, सिजोफ्रेनिया और एंग्जायटी का पता चलने के बाद प्रिस्क्राइब किए गए हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं मैनिक डिप्रेसिव हूं' 

कुछ महीने पहले जॉइन किया था रिहैब 
कार्टर का एडिक्शन के मामले में पुराना इतिहास रहा है और उन्हें कई बार रिहैब में जाना पड़ा है. सितंबर 2022 में कार्टर ने एक पब्लिकेशन को बताया था कि अपने बेटे प्रिंस की कस्टडी खोने के बाद, वो पांचवी बार रिहैब में हैं. उन्होंने कहा था कि इस बार वो 'गांजा छुड़ाने के लिए मदद' ले रहे हैं. कार्टर ने बताया था, 'मैं अब गांजा नहीं लेना चाहता. मुझे जरूरत ही नहीं है.' 

बहुत कम उम्र में मिली थी कामयाबी 
एरोन को पहली बार 1990 में, मशहूर बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज के मेंबर निक कार्टर का भाई होने के लिए पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन जल्द ही कार्टर का खुद का करियर तेजी से चल निकला और 1997 में 9 साल की उम्र में उनका डेब्यू एल्बम 'एरोन कार्टर' बहुत पॉपुलर हुआ. 2000 में उनका दूसरा एल्बम 'एरोन्स पार्टी' भी अच्छा पॉपुलर हुआ. आगे अपने करियर में उन्होंने रैप में भी हाथ आजमाया और ब्रॉडवे म्यूजिकल में एक्टिंग भी की. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement