अमेरिका के मशहूर सिंगर जॉनी नाश का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने बेहतरीन गानों से फैन्स के दिल में अलग जगह बनाने वाले जॉनी ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मंगलवार को ये सुपरस्टार सभी को अलविदा कह हमेशा के लिए चला गया. सिंगर के बेटे जॉनी नाश III ने मीडिया के जरिए ये जानकारी पूरी दुनिया को दी है.
जॉनी नाश का निधन
जॉनी 1950 से लेकर 1986 तक काफी सक्रिय रहे थे. 36 साल के अपने करियर में जॉनी ने कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी और कई खिताब भी अपने नाम किए. 1970 में जॉनी ने I Can See Clearly Now गा सभी का दिल जीत लिया था. वो उनके करियर का सबसे बड़ा हिट बन गया. उनका वो गाना पूरे चार हफ्तों तक लगातार टॉप पर बना रहा. इसके अलावा जॉनी ने Stir It Up और There are More Questions Than Answers जैसे गाने भी गाए. सभी गानों में जॉनी की छाप साफ महसूस की जा सकती थी.
कई यादगार गानों को दी आवाज
जॉनी ने अपने करियर का आखिरी गाना साल 1986 में गाया था. उनकी एल्बम Here Again साल 1986 में रिलीज हुई थी और एक हिट साबित हुई थी. इसके बाद जॉनी लाइमलाइट से दूर हो गए थे और फैन्स को भी उनके गाने सुनने को नहीं मिले. अब जब जॉनी हमारे बीच नहीं है, तभी सभी खासा भावुक हो गए हैं. जॉनी के फैन्स तो उन्हें ट्रिब्यूट दे ही रहे हैं, इसके अलावा जॉनी के बेटे भी उन्हें दुनिया का बेस्ट पिता मान रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए जॉनी के बेटे ने कहा है- वे एक बेहतरीन पिता थे और पूरे फैमिलीमैन थे. वे लोगों से प्यार करते थे. उनकी बिरादरी उन्हें हमेशा याद करेगी. परिवार ही उनकी दुनिया था.
एडी वैन हेलेन का निधन
वहीं जॉनी के अलावा दुनिया ने एक और बेहतरीन कलाकार को हमेशा के लिए खो दिया. फेमस गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का कैंसर की वजह से 65 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे ने ये जानकारी सभी को दी. एडी लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उन्हें उनके गिटार बजाने के स्किल्स और रॉक बैंड की वजह से ऐसी लोकप्रियता मिली थी जो कम ही लोगों को नसीब हो पाती है. 100 बेहतरीन गिटारिस्ट की लिस्ट में वे आठवे पायदान पर थे. उनका काम ही उनकी पहचान बन गया था.
अब ह्यूस्टन में जन्में जॉनी नाश और नीदरलैंड के एडी वैन हेलेन लोगों के दिल में हमेशा जिंदा रहने वाले हैं. उनकी आवाज, उनकी धुन हमेशा लोगों को अपना दीवाना बनाती रहेगी.