scorecardresearch
 

अमेरिकन सिंगर लेडी गागा के चोरी हुए डॉग्स मिले, इनाम में रखे थे 3 करोड़ 68 लाख रुपये

लेडी गागा के रिप्रेजेंटेटिव और डिटेक्टिव पुलिस स्टेशन गए थे और उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वो लेडी गागा के ही डॉग्स थे. सिंगर फिलहाल फिल्म की शूटिंग के चलते रोम में हैं.

Advertisement
X
लेडी गागा
लेडी गागा

अमेरिकन सिंगर लेडी गागा के चोरी हुए फ्रेंच बुल डॉग्स मिल गए हैं. लॉस एंजेलस पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. Robbery-Homicide Division के कमांडिंग ऑफिसर Capt. Jonathan Tippett ने बताया कि एक महिला तकरीबन शाम 6 बजे लेडी गागा के कुत्तों को LAPD के ओलिंपिक कम्युनिटी पुलिस स्टेशन लेकर आई थी. जो महिला कुत्तों को छोड़कर गईं उनका बुधवार रात को जो अटैक हुआ था उसमें कोई इंवॉल्वमेंट नहीं पाया गया.

Advertisement

लेडी गागा के चोरी हुए कुत्ते मिले
 
लेडी गागा के रिप्रेजेंटेटिव और डिटेक्टिव, पुलिस स्टेशन गए थे और उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वो लेडी गागा के ही डॉग्स थे. कुत्ते उस महिला के पास कैसे पहुंचे और किसने चोरी किए थे, इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. सिंगर फिलहाल फिल्म की शूटिंग के चलते रोम में हैं.
  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga)

मालूम हो कि लॉस एजेंलेस में लेडी गागा के कुत्तों को घूमाने वाले शख्स रायन फिशर पर एक शख्स ने शूट किया था और लेडी गागा के कुत्तों को चुरा ले गया था. रायन को इस हमले के बाद अस्पताल ले जाया गया था. लॉस एजेंलेस पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मामले में बताया था कि एक शख्स को रात 10 बजे के आसपास गोली मारी गई थी. इसके बाद गोली चलाने वाला व्यक्ति दो फ्रेंच बुलडॉग्स को अपने साथ लेकर चला गया. 

Advertisement

दुखी लेडी गागा ने रखी थी ये पेशकश

बता दें कि लेडी गागा के बुल डॉग्स का नाम कोजी और गुस्ताव है. लेडी गागा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उनके डॉग्स नजर आ रहे थे. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था- मेरे प्यारे डॉग्स कोजी और गुस्ताव को दो रात पहले हॉलीवुड से ले जाया गया था. मेरा दिल दुखी है और मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मेरा परिवार पूरी तरह से फिर से एक हो जाए. मैं उनकी सुरक्षित वापसी के लिए 5 लाख डॉलर  (3,67,98,200 रुपये) का भुगतान करूंगी. हमें  KojiandGustav@gmail.com पर ईमेल करें. अगर आपने इन्हें अनजाने में खरीदा या पाया तो भी इनाम सेम ही रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement