scorecardresearch
 

'ब्लैक पैंथर' को अमूल का आख‍िरी सलाम, चैडविक को यूं दी श्रद्धांजलि

चैडविक का निधन कोलन कैंसर से हुआ. वे अपने आख‍िरी समय में परिवार के पास थे. उनके पर‍िवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट कर एक्टर की मौत की पुष्टि की थी.

Advertisement
X
चैडविक बोसमैन
चैडविक बोसमैन

मार्वल सुपरहीरो ब्लैक पैंथर का किरदार निभा चुके एक्टर चैडविक बोसमैन के निधन की खबर ने लोगों को सन्न कर दिया था. ब्लैक पैंथर के किंग ट'चाला के रूप से मशहूर एक्टर चैडविक ने जिस मुकाम को हासिल किया वो किसी सपने से कम नहीं था. उनकी मौत की खबर सुनकर दुनियाभर के फैंस समेत तमाम सेल‍िब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी. अमूल ने भी अपने खास अंदाज में चैडविक बोसमैन को आख‍िरी सलाम दिया है. 

Advertisement

अमूल इंड‍िया ने चैडविक के मशहूर किरदार का स्पेशल फोटो शेयर किया. इनमें उनका मार्वल कैरेक्टर ब्लैक पैंथर और किंग ऑफ वकांडा का एनिमेटेड कैरेक्टर देखा जा सकता है. अमूल ने चैडविक को याद करते हुए फोटो पर लिखा- 'मार्वल ऑफ एक्टर, किंग ऑफ वकांडा.' चैडविक मार्वल सुपरहीरोज के पहले ब्लैक सुपरहीरो थे जिनके किरदार ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Amul Topical: Tribute to Black Panther star, Chadwick Boseman

A post shared by Amul - The Taste of India (@amul_india) on

अमूल से पहले रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, अथ‍िया शेट्टी, करीना कपूर खान समेत कई बॉलीवुड सितारों ने भी चैडविक को श्रद्धांजल‍ि दी थी. सभी ने चैडविक और सिनेमा में उनके काम को याद करते हुए उनकी मौत पर अफसोस जाहिर किया. 

बता दें चैडविक का निधन कोलन कैंसर से हुआ. वे अपने आख‍िरी समय में परिवार के पास थे. उनके पर‍िवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट कर एक्टर की मौत की पुष्टि की. उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "साल 2016 में चैडविक को स्टेज 3 कोलन कैंसर डायग्नोस हुआ था, और वो पिछले चार सालों से इस बीमारी से लड़ रहा था जिस दौरान ये स्टेज 4 में बदल गई.' 

Advertisement

'एक सच्चा फाइटर, चैडविक इस सबसे होकर गुजरा, और बहुत सी फिल्मों में काम किया जिनमें आपने उसे बहुत सारा प्यार दिया. मार्शल से लेकर डा 5 ब्लड तक और अगस्त विल्सन की मा रेनी की ब्लैक बॉटम और बहुत सारी ऐसी फिल्में. ये सारी फिल्में उसने बेहिसाब सर्जरीज और कीमोथैरिपी के दौरान की थीं."

 

 

Advertisement
Advertisement