पति ब्रैड पिट से अलग हो चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने उन पर आरोप लगाया है कि अलगाव के बाद से वह अपने 6 बच्चों के खर्च के लिए उचित धनराशि नहीं दे रहे हैं.
एंजलिना जॉली ने बताया- ब्रैड से अलगाव के बाद बीमारियों से घिर गई
'टेलीग्राफ डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, ' कभी हॉलीवुड की पावरफुल जोड़ी कही जाने वाली एंजेलिना और पिट करीब दो साल से अलग हैं. अलगाव के करीब दो साल बाद जोली चाहती हैं कि बच्चों की देखरेख का मामला और तलाक संबंधी प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी हो जाएं. एंजेलिना ब्रैड पिट से जल्द से जल्द तलाक एक खास वजह ये लेना चाहती हैं.
Advertisement
तलाक पर बोलीं एंजेलिना जोली- निकलने का रास्ता ढूंढ रही हूं
जोली के वकील ने लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट में मंगलवार को दायर दस्तावेज में कहा कि एक्ट्रेस इस साल तक तलाक की प्रक्रिया पूरे होते देखना चाहती हैं. दस्तावेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि पिट ने अलगाव के बाद से बच्चों के लिए उचित आर्थिक सहायता नहीं दी है. वह बच्चों की देखरेख के लिए पूरा सपोर्ट नहीं दे रहे हैं.
एंजेलिना जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दोनों छह बच्चों -मैडॉक्स(16 साल), शिलोह(12 साल), पैक्स(14 साल), जाहरा (13 साल) और ट्विन्स विवियन, नॉक्स(10 साल) के माता-पिता हैं.