scorecardresearch
 

'प्लेन में दिया धक्का, मुझ पर गिराई बियर', जब Angelina Jolie ने लगाए थे Brad Pitt पर प्रताड़ना के आरोप

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने साल 2016 में ही तलाक का केस फाइल किया था. कपस के 6 बच्चे भी हैं. ये केस भी 2016 का ही है, जिसके तहत एक प्राइवेट प्लेन में एंजेलिना के साथ ब्रैड ने बदसलूकी की थी. इस दौरान कपल के बच्चे भी मौजूद थे.

Advertisement
X
एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट
एंजेलिना जोली-ब्रैड पिट

हॉलीवुड में एक बार फिर से उथल-पुथल शुरू हो गई है. एक और सेलेब्रिटी शोषण का केस कोर्ट में पहुंच गया है. जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बाद अब हॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे फेमस कपल का मामला सामने आया है. सुपरस्टार एंजेलिना जोली और उनके एक्स-हसबेंड एक्टर ब्रैड पिट के बीच बड़े पैमाने की कहा-सुनी की खबर चर्चा बटोर रही है. ये केस वैसे नया नहीं है, 2016 का है लेकिन मीडिया में इसकी चर्चा फिलहाल जोर पकड़ रही है. 

Advertisement

प्लेन में हुई फाइट
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट ने साल 2016 में ही तलाक का केस फाइल किया था. कपस के 6 बच्चे भी हैं. ये केस भी 2016 का ही है, जिसके तहत एक प्राइवेट प्लेन में एंजेलिना के साथ ब्रैड ने बदसलूकी की थी. इस दौरान कपल के बच्चे भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने एक FBI एजेंट को बताया था कि ब्रैड ने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया है. उस समय उनके बच्चे भी उनके सामने थे. एफबीआई की नोट में खुलासा हुआ था कि, ब्रैड ने एंजेलिना को जबरदस्ती पकड़ के प्लेन में बैक साइड ले गए और उनके कंधे पकड़ कर कहा कि तुमने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है. 

इफबीआई की उसी रिपोर्ट में एंजेलिना ने एक और खुलासा किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि ये हादसा भी उसी फ्लाइट में हुआ था. इस दौरान उन्हें चोटें भी आई थी. उनके कोहनी की चोट को भरने में समय लगा था. एक्ट्रेस ने अपनी चोटिल कोहनी की एक तस्वीर भी दी थी. एंजेलिना ने बताया था कि ब्रैड ने उनके ऊपर गुस्से में बीयर गिरा दी थी. उस दौरान ब्रैड अकसर नशे में रहा करते थे. हालांकि ब्रैड की टीम ने इस सारे आरोपो को खारिज किया. टीम ने सभी को झूठ बताया था. 

Advertisement

यूएस अटॉर्नी से खास मुलाकात के बाद एंजेलिना ने पिछले साल द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिट से अपनी शादी के दौरान उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डर था. 2016 में उनके अलग होने के तुरंत बाद, पिट की एफबीआई और लॉस एंजिल्स डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड एंड फैमिली सर्विसेज द्वारा कथित बाल शोषण के लिए जांच की गई थी. 

 

Advertisement
Advertisement