scorecardresearch
 

12 साल बाद ब्रैड पिट से अलग होंगी एंजेलिना जोली, मांगी सभी बच्चों की कस्टडी

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अलग होने जा रहे हैं. एंजेलिना ने ब्रैड से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है.

Advertisement
X
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट
एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट

हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट अलग होने जा रहे हैं. एंजेलिना ने ब्रैड से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. तला‍क की वजह ब्रैड के बच्चों को पालने के तरीका है, जिससे एंजलिना बहुत अपसेट रहती हैं.

Advertisement

ब्रैंजलीना के नाम से मशहूर यह जोड़ी 2004 से लिव इन रिलेशन में साथ रह रहे थे और 2014 में उन्‍होंने शादी की थी. कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि एंजेलिना और ब्रैड के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन एंजेलिना ने मीडिया में बयान दिया था कि हर हाल में वे और ब्रैड पिट साथ रहेंगे.

हॉलीवुड की एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक एंजेलिना अपने सभी 6 बच्चों का कस्टडी चाहती हैं. एंजेलिना जोली की यह तीसरी, जबकि पिट की दूसरी शादी है.

आपको बता दें कि तीन गोल्डन ग्लोब, दो स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड और एक अकादमी पुरस्कार विजेता एंजेलिना संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी की सद्भावना दूत भी हैं.

Advertisement
Advertisement