scorecardresearch
 

अफगान लड़की का खत साझा कर एंजेलिना जोली ने बयां किया दर्द, लोगों से की साथ देने की अपील

अफगान‍िस्तान की लड़की का खत साझा कर एंजेल‍िना ने लिखा 'ये वो खत है जो मुझे अफगान‍िस्तान की टीनेज लड़की ने भेजा था. मौजूदा समय में अफगान‍िस्तान के लोग सोशल मीड‍िया पर लोगों से संपर्क साधने और खुलकर बोलने की क्षमता खो रहे हैं. इसल‍िए मैं इंस्टाग्राम पर आई ताकि उनकी कहान‍ियां दिखा सकूं और दुनियाभर के उन लोगों की आवाज बनूं जो इस वक्त इंसानियत के लिए लड़ रहे हैं.'

Advertisement
X
एंजेल‍िना जोली
एंजेल‍िना जोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंजेल‍िना जोली का इंस्टाग्राम डेब्यू
  • पहली पोस्ट अफगान‍िस्तान के नाम
  • शेयर किया अफगान लड़की द्वारा भेजा खत

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेल‍िना जोली ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा डेब्यू कर अफगान‍िस्तान की एक लड़की के लेटर पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अफगान‍िस्तान की लड़की द्वारा उन्हें भेजे गए लेटर को शेयर कर पावरफुल मैसेज दिया है. उनके इस पोस्ट को 24 घंटे में लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है. 

Advertisement

अफगान‍िस्तान की लड़की का खत साझा कर एंजेल‍िना ने लिखाॉ, 'ये वो खत है जो मुझे अफगान‍िस्तान की टीनेज लड़की ने भेजा था. मौजूदा समय में अफगान‍िस्तान के लोग सोशल मीड‍िया पर लोगों से संपर्क साधने और खुलकर बोलने की क्षमता खो रहे हैं. इसल‍िए मैं इंस्टाग्राम पर आई ताकि उनकी कहान‍ियां दिखा सकूं और दुनियाभर के उन लोगों की आवाज बनूं जो इस वक्त इंसानियत के लिए लड़ रहे हैं.' 

एंजेल‍िना ने बयां किया दर्द 

एंजेल‍िना ने आगे इस पोस्ट में अफगान‍िस्तान के हालात पर अपना दुख जाह‍िर कर लोगों को इस लड़ाई में साथ देने की अपील की है. वे लिखती हैं- '9/11 से दो हफ्ते पहले मैं अफगान‍िस्तान के बॉर्डर में थी, जहां मैं अफगान के रिफ्यूजीस से मिली जो तालिबान छोड़कर भागे थे. ये 20 साल पहले की बात है. डर और अन‍िश्च‍ितता के कारण अपने घर से अफगान‍ियों को भागते देख दिल दहल जाता है. इतना समय और पैसा बर्बाद करने, खून खराबा देखने, कईयों की जान जाते देखने, एक नाकामयाबी है जिसे समझना नामुमक‍िन है.' 

Advertisement

Afghanistan-Taliban Crisis: अमिताभ बच्चन के फैन थे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, 'खुदा गवाह' की शूटिंग के लिए उठाए थे सख्त कदम

'दशकों से अफगान‍ियों को रिफ्यूजी की तरह देखना, जो दुनिया के सबसे क्षमता वाले लोगों में से एक हैं, उन्हें बोझ की तरह समझा जाता है, ये भी देख दुख होता है. ये जानते हुए कि उनके पास साधन और इज्जत है, वे अपने लिए कितना कर सकते हैं. और इतनी सारी मह‍िलाओं, लड़क‍ियों से मिलना जो पढ़ना चाहती थीं बल्क‍ि इसके लिए उन्होंने लड़ाई भी लड़ी.'

'इस मकसद के लिए जो लोग कमिटेड हैं, मैं उन्हें पीठ नहीं दिखाउंगी. मैं उनकी मदद के लिए रास्ते ढूंढती रहूंगी. और मुझे उम्मीद है आप भी इसमें मेरा साथ देंगे.' 

जब Miss अफगानिस्तान के बिकिनी पहनने पर मचा हंगामा, बिग बॉस का रह चुकीं हिस्सा 

अफगान‍िस्तान पर ताल‍िबान का कब्जा 

एंजेल‍िना द्वारा शेयर अफगान‍ी लड़की का इमोशनल पोस्ट कई लोगों के दिल को छू गया है. मालूम हो 15 अगस्त को जहां भारत में आजादी के 75वें साल का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं ताल‍िबान ने अफगान‍िस्तान पर कब्जा जमा लिया था. अफगान‍िस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर यूएई भाग गए. ताल‍िबान के कब्जे के बाद अफगान‍िस्तान के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. अफगान‍िस्तान में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement