हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की कार लॉस एंजेलिस में बारिश में फिसल कर दुर्घनाग्रस्त हो गई. एक वेबसाइट के मुताबिक, 39 साल की एंजेलिना जोली रविवार को अपनी नई फिल्म 'अनब्रोकन' की स्क्रीनिंग में शिरकत कर लौट रही थीं कि रास्ते में उनकी कार किसी चीज से टकरा गई और कार के दोनों टायर खराब हो गए.
'एस17 ऑनलाइन' के मुताबिक जोली को फिल्म स्क्रीनिंग से लौट रही एक दूसरी कार ने दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला था. एक्सीडेंट के बाद जोली अपनी कार में ही बैठी रहीं और मदद के लिए दूसरी कार के वहां पहुंचने का इंतजार किया.
एक सूत्र ने बताया कि, 'यह बुरा हुआ. दुर्घटना में कार के दो टायर फट गए थे. यह तो चमत्कार ही है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, वरना एंजेलिना को गंभीर चोटें आ सकती थीं.' फिलहाल यह बात हालांकि साफ नहीं हुई है कि इस एक्सीडेंट में जोली को किसी तरह की चोट पहुंची है या नहीं.
इनपुट: आईएएनएस से...