scorecardresearch
 

सर्जरी के बाद सार्वजनिक तौर पर पहली बार नजर आईं एंजलिना

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने सर्जरी कराने के बाद पहली बार 'किड्स च्वाइस अवार्ड्स' में शिरकत की.

Advertisement
X
Angelina Jolie with her Daughter
Angelina Jolie with her Daughter

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने सर्जरी कराने के बाद पहली बार 'किड्स च्वाइस अवार्ड्स' में शिरकत की.

Advertisement

इस अवॉर्ड समारोह में उन्होंने 'मेलफिशेन्ट' फिल्म के लिए पसंदीदा खलनायिका का अवॉर्ड जीता. एक वेबसाइट के मुताबिक, अवॉर्ड समारोह में एंजलिना के साथ उनकी 10 साल की बेटी जहारा और 8 साल की शिलोह भी मौजूद थीं. एंजलिना पसंदीदा एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं लेकिन यह अवॉर्ड एक्ट्रेस एमा स्टोन ने जीता.

एंजलिना ने मंगलवार को घोषणा की थी कि, उनके चिकित्सकों ने बताया था कि उनमें कैंसर के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने मार्च में कैंसर की रोकथाम के लिए ऑपरेशन के जरि अपना अपना गर्भाश्य और फलोपियन ट्यूब निकलवा दी है.

एंजलिना ने मई 2013 में खुलासा किया था कि जांच में ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर का खतरा पाए जाने के बाद उन्होंने एहतियातन ब्रेस्ट सर्जरी कराई थी. साल 2007 में उनकी मां की भी कैंसर से मौत हो गई थी.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement