scorecardresearch
 

'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में अब लेक्चर देंगी एंजेलिना जोली

'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में प्रोफेसर के तौर पर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली पिट की नियुक्ति. विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाएंगी छात्रों को.

Advertisement
X

Advertisement

एंजेलिना जोली जैसा व्यक्तित्व रखने वाली शायद ही कोई दूसरी एक्ट्रेस हॉलीवुड में हो. अपनी एक्टिंग और सोशल वर्क के अलावा एंजेलिना आए दिन किसी ना किसी नए मुकाम को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एंजेलिना जोली की 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति हुई है.

'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' के अगले टर्म के मास्टर्स कोर्स के लिए एंजेलिना जोली बतौर विजिटिंग फैकल्टी इस लंदन स्कूल में शिरकत करेंगी. यह कोर्स सेंटर फॉर विमेन, पीस एंड सिक्योरिटी की ओर से चलाया जा रहा है. इस कोर्स को एंजेलिना जोली और लोर्ड विलियम हेग ने ही लॉन्च किया.


एंजेलिना
ने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' में प्रोफेसर के तौर पर अपना कार्यभार संभालने के ऊपर कहा, मैं पढ़ाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और स्टूडेंटस से सीखने के लिए भी. इसके अलावा मैं छात्रों के साथ अपने सरकार और युनाइटेड नेशन के साथ किए गए कार्यों के एक्सपीरियंस को भी शेयर करूंगी.'

Advertisement

एंजेलिना जोली को प्रोफेसर के तौर पर भी खरी उतरेंगी इसमें कोई शक नहीं. इस होनहार एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और सोशल लाइफ को बखूबी बैलेंस कर एक दमदार महिला की मिसाल हमारे सामने रखी है.

Advertisement
Advertisement